
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। पुलिस कार्यालय के सभागार में आगामी वीवीआईपी कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार द्वारा एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में यातायात व्यवस्था में तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
पुलिस उपायुक्त द्वारा वैकल्पिक मार्गों, पार्किंग स्थलों, यातायात डायवर्जन, बैरियर की स्थापना तथा ड्यूटी पॉइन्ट पर लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। समुचित यातायात संचालन हेतु सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए तथा आमजन को न्यूनतम असुविधा सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया।