
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
मा0 प्रधानमंत्री ने कहा “भारत हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा, समय, तरीका और शर्तें हमारी सेनाएं तय करेंगी”
आतंक पर मा0 प्रधानमंत्री का कनपुरिया अंदाज में करारा हमला, कहा “दुश्मन कहीं भी हो ‘हौंक’ दिया जाएगा”
आज उत्तर प्रदेश का ऊर्जा उत्पादन एक नए उदाहरण को प्रस्तुत करते हुए दिखाई दे रहा है
ऑपरेशन सिंदूर आत्मनिर्भर भारत की सफलता सशक्त उदाहरण
कानपुर नगर। मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज जनपद में के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए ) में 15 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इसके उपरांत उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। सबसे पहले मा0 प्रधानमंत्री ने सभा में कानपुर के लोगों को उत्साह देखकर सराहना की। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी की बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी गई और उनकी पत्नी के मांग के सिंदूर को उजाड़ दिया गया। उस बेटी की पीड़ा, कष्ट और भीतर के आक्रोश को हम सब महसूस कर सकते हैं। उसके बाद हमारी सेना ने जो शौर्य दिखाया है, वह किसी से छिपा नहीं है, जिन्होंने आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिए। सेना ने दुश्मन देश के घर में घुसकर उसके छक्के छुड़ा दिए। ऐसी सेना पर हमें गर्व है, जिसने सैकड़ो किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह कर दिया। सेना ने अपना पराक्रम दिखाकर पाकिस्तान की सेना को गिड़गिड़ाकर युद्ध रोकने की मांग करने पर मजबूर कर दिया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की इस धरती कानपुर से सेना के शौर्य कोटि
कोटि नमन करता हूं। मैं दुश्मनों को यह बताना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, यह जारी रहेगा। भारत आतंक के खिलाफ तीन सूत्रों को लेकर चलेगा, पहले में भारत हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा उसका समय, जवाब का तरीका और शर्तें हमारी सेनाएं खुद तय करेंगी। दूसरा भारत अब परमाणु बम की गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं है। मा0 प्रधानमंत्री जी ने कनपुरिया अंदाज में कहा कि दुश्मन कहीं भी हो हौंक दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के स्वदेशी निर्मित हथियारों और मेक इन इंडिया की ताकत पूरी दुनिया ने देखी। ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए, हमने सटीक टारगेट पर धमाके किए। हमें यह ताक़त आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली। कभी ऐसा भी समय था, जब हम सैन्य क्षेत्र में दूसरे देशों पर निर्भर थे, लेकिन आज हम हमने अपनी रक्षा ज़रूरतों के लिए आत्मनिर्भर व आत्म सम्मान के लिए कई ठोस कदम उठाए। हमने परनिर्भरता से आजादी के रास्ते को अपनाया। आज, डिफेंस सिस्टम के अंतर्गत यूपी में बड़ा डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। एक समय यूपी से पारंपरिक उद्योगों का पतन और पलायन होता था लेकिन आज डिफेंस सेक्टर की बड़ी- बड़ी कंपनियां उत्तर प्रदेश और देश में निवेश कर रही है। दुश्मन जान ले कि ब्रह्मोस मिसाइल का नया पता है उत्तर प्रदेश। डिफेंस सिस्टम पर काम करने से यहां नई फैक्ट्रियां आएँगी, निवेश को बढ़ावा मिलेगा और हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की सरकार द्वारा कानपुर का पुराना गौरव वापस दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा, देश की औद्योगिक प्रगति के दो शर्ते हैं, एक ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और दूसरा आधारभूत संरचना व कनेक्टिविटी। उन्होंने कहा कि आज के दिन पनकी में 660 मेगावाट, नेयवेली में 660 मेगावाट, जवाहरपुर में 1320 मेगावाट, ओबरा में 660 मेगावाट और खुर्जा में 660 मेगावाट बिजली उत्पादन इकाइयों का लोकार्पण किया गया, इससे उत्तर प्रदेश में ऊर्जा और बिजली की उपलब्धता और बढ़ेगी। आज बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिए गए इसके साथ अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को चेक व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इन लाभार्थियों को मा0 प्रधानमंत्री ने मंच से दिया तोहफा
आयुष्मान भारत वय वंदन योजना (70 वर्ष से ऊपर आयु) के अंतर्गत राज्य परिवहन कॉरपोरेशन से सेवानिवृत कर्मचारी किदवई नगर निवासी सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, व्यवसायी बर्रा 4 निवासी जगदीश नारायण कटियार और ग्राम नया पुरवा, कल्याणपुर निवासिनी तारावती को मा0 प्रधानमंत्री द्वारा आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत घनश्यामपुर विकासखंड चौबेपुर निवासिनी मीना गुप्ता को लाभान्वित किया गया।प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत अंजनानाथ, कुसुम गुप्ता और राजेंद्र कुमार पाल को मा0 प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया।
मा0 प्रधानमंत्री ने कहा कि जो सुविधाएं बड़े-बड़े मेट्रो शहरों में दिखती है वह अब लोग कानपुर में देखेंगे। 2021 में मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन मेरे द्वारा किया गया था। आज इसके दूसरे चरण का उद्घाटन करते हुए मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है। अगर सही इरादों, दृढ़ इच्छाशक्ति व नेक नीयत वाली सरकार हो, तो प्रदेश व देश का बेहतर विकास किया जा सकता है। कानपुर में पहले की सरकारों में भीड़-भाड़ वाले इलाके थे, आधुनिक अवसंरचना की कमी थी, तब कानपुर व अन्य शहर विकास की दौड़ में पिछड़ते गए, लेकिन आज उत्तर प्रदेश विकास के नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। कानपुर हमेशा से व्यापार का गढ़ रहा है। मेट्रो के संचालन से लोगों का आना-जाना आसान हो गया है, जिससे समय की बचत होगी साथ ही प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी । उन्होंने कहा कि शहर की गति शहर की प्रगति बनती है, जिसका मेट्रो जीता – जागता उदाहरण है। आज यूपी की नई तस्वीर बन रही है जो विकास पथ पर बहुत आगे निकल चुका है। पहले टूटी-फूटी सड़के हुआ करती थी लेकिन आज समूचे उत्तर प्रदेश व देश में एक्सप्रेस-वे का जाल बिछाया गया है। पहले लोग हाईवे पर शाम को चलने से डरते थे लेकिन आज ऐसा नहीं है। आज लोग बेखौफ होकर आवागमन करते हैं। कुछ ही दिनों बाद कानपुर – लखनऊ एक्सप्रेसवे से दोनों शहरों की दूरी केवल 45 मिनट में तय की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही कानपुर सेंट्रल को विश्व स्तरीय पहचान दिलाया जाएगा, जहाँ एयरपोर्ट सी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 150 रेलवे स्टेशनों को ‘अमृत भारत स्टेशन रेलवे’ स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। मेक इन इंडिया के अंतर्गत ‘मिशन मैन्युफैक्चरिंग’ चलाया जा रहा है, जिसके द्वारा लोकल उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा। एमएसएमई और लघु उद्योगों की अपेक्षाओं को पूरा किया जा रहा है। कानपुर के पारंपरिक चमड़ा और होजरी उद्योग को एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत बढ़ावा दिया जा रहा है आज यूपी में निवेश का अभूतपूर्व माहौल बन गया है। हमने मध्यम वर्ग को सहूलियत देते हुए 12 लाख की सालाना आय को टैक्स फ्री कर दिया।
अलग अंदाज में नजर आए मा0 प्रधानमंत्री
मा0 प्रधानमंत्री जब मंच से भाषण दे रहे थे, तभी उनकी नजर तख्ती पर कुछ लिखे हुए छोटी-छोटी बच्चियों पर पड़ी, तो उन्होंने सुरक्षा गार्ड को उनके पते लेने के लिए कहा और यह वादा भी किया कि वे उन बच्चियों के पते पर चिट्ठी जरूर लिखेंगे। माननीय प्रधानमंत्री के यहां अंदाज देख लोग भावुक हो गए।
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए खतरा बनने वाले दुश्मनों को आज का भारत बखूबी जवाब देना जानता है। दुश्मन जिस भाषा में समझते हैं, उस भाषा में उसे समझाने का माद्दा भारत में है। दुश्मन देश को पहले हमने सर्जिकल स्ट्राइक, फिर एयर स्ट्राइक और अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए उनके घर में घुसकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सेना के शौर्य ने भारत के सामर्थ्य का लोहा दुनिया भर में मनवा दिया। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने दुश्मन के चूले हिला दिए। 10 वर्ष पूर्व में प्रारंभ की गई मेक इन इंडिया की ताकत ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पूरी दुनिया ने देखा। ऑपरेशन सिंदूर में न्याय का अटूट संकल्प है और वह देश का दृढ़ निश्चय भी है, जिससे हर भारतवासी गर्व की अनुभूति करता है। आज के दिन 47600 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण मा0 प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से किया गया। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए पूर्व में 2021 में मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा मेट्रो के प्रथम चरण का उद्घाटन आईआईटी कानपुर से मोती झील तक किया गया था, जिसे विस्तार देते हुए आज दूसरे फेज का लोकार्पण मा0 प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। आज कानपुर के पनकी और घाटमपुर, सोनभद्र के ओबरा, बुलंदशहर के खुर्जा और जवाहरपुर में कुल पांच थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन किया गया, जो प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत की परिकल्पना का द्योतक है। इससे विद्युत उत्पादन में व्यापक बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक 2017 के बाद से एक करोड़ 78 लाख विद्युत कनेक्शन दिए गए हैं। पीएम सूर्य घर बिजली योजना के अंतर्गत एक लाख इकतीस हज़ार रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवाए गए। आज विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर जो सौगात मा0 प्रधानमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश को दिए हैं, इसका उत्तर प्रदेश के लोक सदैव आभारी रहेंगे।
441 करोड़ की नई परियोजनाओं का शिलान्यास
मा0 प्रधानमंत्री ने 441 करोड़ रुपये से अधिक की तीन नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया, जिनमें कानपुर और आसपास के क्षेत्रों के स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रैफिक सुधार और नगरीय सेवाओं से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। इनमें गौरिया पाली मार्ग 4 लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, डिफेंस कॉरिडोर के अंतर्गत प्रयागराज हाईवे स्थित एएच-1 नर्वल मोड़ से साढ़ होते हुए कानपुर डिफेंस नोड तक 4 लेन से जोड़ने के लिए मार्ग का चौड़ीकरण और 220 केवी उपकेंद्र सेक्टर 28 यीडा, गौतमबुद्धनगर का निर्माण शामिल है।
जल और पर्यावरण के क्षेत्र में भी नवाचार
बिनगवां में 40 एमएलडी क्षमता वाला टर्सरी ट्रीटमेंट प्लांट भी मा0 प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया। यह प्लांट सीवरेज के पानी को ट्रीट कर औद्योगिक और सिंचाई उपयोग हेतु दोबारा प्रयोग करने योग्य बनाएगा, जिससे जल संरक्षण और पुनर्चक्रण को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही कानपुर के बिठूर क्षेत्र में नए अग्निशमन केंद्र और उसके आवासीय एवं अनावासीय भवनों का लोकार्पण किया गया, जिससे आपात स्थितियों में तेजी से प्रतिक्रिया दी जा सकेगी।
पहलगाम हमले में शहीद कानपुर के बेटे शुभम के परिजनों को पीएम मोदी ने दिया दिलासा
इससे पूर्व मा0 प्रधानमंत्री ने चकेरी एयरपोर्ट पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों से भी मुलाकात की। पीएम ने शुभम की पत्नी से घटना की जानकारी ली और उन्हें दिलासा दिया। पीएम ने परिवार से कहा कि आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
इन गणमान्यो ने भी दर्ज कराई उपस्थित
मा0 उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, मा0 मंत्री राकेश सचान, मा0 ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी मौजूद रहें।