
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। चकेरी पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से तीन बाइक, सात मोबाइल फोन और 2800 रूपये बरामद किए हैं। शातिर चोर क्षेत्र में घूम घूम कर बाइक और मोबाइल चुराते थे। राजस्थान के अजमेर के श्रीनगर खतोड़ के बस्ती निवासी ट्रक ड्राइवर भुवान जाट ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ड्राइवर ने बताया कि 28 मई की देर रात ट्रक के केबिन से चोरों ने मोबाइल और 3500 रूपये पार कर दिए थें। पुलिस चोरों की तालाश कर रही थी। गुरुवार रात पुलिस ने अहिरवां के पास से तीन चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए चोरों ने अपनी पहचान अविराज कुशवाहा निवासी विराटनगर अहिरवां, समीर उर्फ अर्जुन निवासी अर्जुननगर और ओमी गुप्ता निवासी हरिजनपुरवा गांधीग्राम को गिरफ्तार कर लिया। अविराज पर चोरी के मुकदमे दर्ज है।