
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। संचेडी थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित नये पुल के पास मंगलवार सुबह दो डंपरों की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर संचेडी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने डंपर में फंसे चालक और परिचालक को बाहर निकाल। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने एक की हालत गंभीर बताई। परिवार के लोग गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले गए। पुलिस ने दोनों डंपरों को हाईवे से किनारे कराया।