
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। शास्त्री चौक चौराहे के पास रविवार की रात चोरों ने घर में घुसकर मोबाइल फोन और नगदी व जेवर पार कर दिया। जनतानगर निवासी संतराम परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी की वजह से घर के सभी सदस्य छत पर सोए थे। छत का दरवाजा खुला था। उसी का फायदा उठा कर चोर घर के अंदर दाखिल हुए। सुबह जगने पर पुलिस को सूचना दी। बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि चोरों की तालाश की जा रही है।