
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। सजेती पुलिस ने मंगलवार को जुआ खेलते 09 लोगों को दबोच लिया। सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि सचिवालय के पास बहद ग्राम बांध चौकी क्षेत्र नेयवेली मे पुलिस ने दबिश देकर 09 लोगों को दबोच लिया।
पुलिस को मौके से ताश के पत्ते व रुपये मिले। पकड़े गए आरोपी जितेन्द्र निवासी ग्राम आनूपुर मोड, नरेश निवासी ग्राम आनूपुर मोड़, अरविंद निवासी ग्राम बांध, करन सचान निवासी आनूपुर मोड़, आर्यन्द कुमार निवासी आनूपुर मोड़, राकेश कुमार निवासी बांध, अनिल कुमार ग्राम बांध, राधामरण निवासी ग्राम बांध, रामशंकर निवासी ग्राम गोडा मडैईयन को गिरफ्तार किया।