
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। प्रमुख सचिव मा0 मुख्यमंत्री/प्रमुख सचिव, गृह, उ0प्र0 शासन व पुलिस महानिदेशक, लखनऊ, उ0प्र0 महोदय द्वारा वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आई0जी0आर0एस0) के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान निर्देशित किया गया कि जनता की शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में उनसे सीधे संवाद स्थापित कर उनकी शिकायतों का सफलतापूर्वक निस्तारण कराएं। एडीजी जोन कानपुर आलोक सिंह द्वारा गोष्ठी में अवगत कराया गया कि जोन के समस्त जनपदों में निरंतर जनसुनवाई कर जनता की शिकायतों का निस्तारण सफलतापूर्वक किया जा रहा है।