
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। काकादेव पुलिस ने शुक्रवार को धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहें आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने उसका मेडिकल कराने के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया। पांडु नगर चौकी प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि 420 के मामले में फरार चल रहें राहुल शर्मा को घर से गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए कई दिनों से गिरफ्तार करने के लिए लगे थे। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को घर से दबोचा लिया।