
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। कानपुर के घाटमपुर मे छह साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जवाबी कार्रवाई मे उसके पैर में गोली लग गई। आरोपी कल्लू उर्फ शिवम 24 घंटे से फरार चल रहा था। रामसारी रोड पर देर रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी भीतरगांव की तरफ जा रहा है। पुलिस को देखकर आरोपी ने फायर किए। घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पाण्डेय बाल-बाल बच गएं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई मे आरोपी के पैर में गोली लगी।
घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि घायल आरोपी को पहले घाटमपुर सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस की निगरानी में आरोपी का इलाज चल रहा है।