
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। गोविंदनगर थाना क्षेत्र में दुकान के बाहर रखी लोहे की प्लेटें चोरी करने वाले पांच चोरों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोरों के पास से सात कुंतल की 12 प्लेटें, चोरी मे इस्तेमाल लोडर और रेकी करने वाली कार बरामद हुईं हैं।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान बर्रा आठ निवासी सुशील गिरि, जरौली फेस टू निवासी उमेश गिरि और संदीप गिरि व गाजीपुर के थाना सैदपुर के धर्मापुर गाँव निवासी कृष्ण गिरि व धनंजय गिरि शामिल है। थाना प्रभारी गोविंदनगर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को हाईवे ओवरब्रिज के नीचे से पकड़ा गया है। यह पांचों आरोपी दो टीम बनाकर घटना को अंजाम देते हैं।