
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार द्वारा थाना छावनी का निरीक्षण किया। साथ ही महिला हेल्प डेस्क, थाना परिसर, कार्यालय, बैरक, साफ-सफाई, एवं पीने के पानी की व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मौजूद पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद करते हुए थाने की कार्यप्रणाली, आमजन के प्रति व्यवहार, एवं समस्याओं के निस्तारण की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। पुलिस आयुक्त महोदय ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, निष्पक्ष एवं संवेदनशीलता के साथ किया जाए, ताकि पुलिस विभाग पर आमजन का विश्वास और अधिक मजबूत हो सके।