
सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
फजलगंज से विजयनगर तक चला पुलिस का डंडा
कानपुर। कानपुर कमिश्नर के सख्त तेवरों को देखते हुए कानपुर पुलिस सड़कों पर दिखने लगी है। रविवार को फजलगंज थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा खुद चौराहे को खाली कराने पहुंचे। बीत कुछ दिनों से फजलगंज थाना क्षेत्र से लेकर विजय नगर चौराहे पर दुकानदारों, टेम्पो व ई रिक्शा चालकों द्बारा सड़क पर अतिक्रमण कर रखे है।
यह देख कर फजलगंज कोतवाल अमरनाथ विश्वकर्मा खुद चौराहे पर अतिक्रमण खाली कराने के लिये पहुंचे। साथ में मिल एरिया चौकी प्रभारी सुनीत शर्मा, ई-स्ट्रेट चौकी प्रभारी लोकेंद्र कुमार के साथ विजयनगर चौराहे पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को हटावाया। इसके बाद मिल एरिया चौकी प्रभारी सुनीत शर्मा, सिपाही अनुराग सिरोही के साथ विजय नगर गंदानाला चौराहे पर अतिक्रमण करने वाले ठेला- ठेलिया व टेंपो चालकों को हटवाया।