
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। कानपुर डीसीपी सेंट्रल की सर्विलांस टीम ने सोमवार को गुम हुए 100 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे। इनकी कीमत करीब 22 लाख रुपये है। मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि बीते कई महीनों से क्षेत्र में गुम हुए मोबाइल की शिकायत पर सर्विलांस टीम लगातार काम कर रही थी। सर्विलांस टीम ने आईएमईआई नंबर सर्विलांस पर लगाया था।