
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। मंगलवार देर रात पनकी क्षेत्र के शताब्दी नगर मे भीषण आग लग गई। आग सड़क किनारे खंभे से गिरी चिंगारी से 50 से ज्यादा झोपड़ियां चपेट में आ गई। आग की लपटों को देख कर क्षेत्रीय लोगों ने दमकल और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की आठ गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए कोशिश की। झोपड़ियों में रखे छोटे घरेलू सिलेंडरों के कारण एक के बाद एक कई धमाके हुए। सिलिंडरो के धमाके से पूरा क्षेत्र दहल गया। पनकी के शताब्दी नगर रतनपुर मे सड़क किनारे 50 से ज्यादा झोपड़ियों में सैकड़ों लोग रहते थे। आग की सूचना पर पनकी, अर्मापुर, संचेडी समेत कई थानों की फोर्ल मौके पर पहुंची। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने जानकारी दी कि दमकल की आठ गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। सभी लोगों को झोपड़ियों से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।