
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और ग्रीन पार्क स्टेडियम में योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
योग दिवस कार्यक्रम की विशेषताएं
“एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य” योग दिवस का विषय “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य” पर आधारित होगा।
कार्यक्रम का समय प्रातः 5:30 बजे प्रतिभागियों का आगमन, प्रातः 6:00 बजे मुख्य अतिथि और सम्मानित अतिथियों का आगमन।
योग प्रोटोकॉल प्रातः 7:00 बजे से 7:45 तक योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया जाएगा।
ग्रीन पार्क स्टेडियम में व्यवस्थाएं
साफ-सफाई जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को ग्रीन पार्क स्टेडियम में साफ-सफाई के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
पेयजल व्यवस्था के लिए पानी के टैंकर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
एंबुलेंस और मेडिकल कैंप अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ग्रीन पार्क स्टेडियम में एंबुलेंस और मेडिकल हेल्थ कैंप लगाने के निर्देश दिए गए।
अन्य व्यवस्थाएं
पार्किंग व्यवस्था जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नगर को ग्रीन पार्क स्टेडियम में पार्किंग व्यवस्था के लिए निर्देश दिए।
साइनेज ग्रीन पार्क स्टेडियम में प्रवेश के लिए साइनेज लगाने के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम में प्रतिभागिता
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि योग दिवस में ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभाग करें। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले युवक/युवाओं और बच्चों को जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। साथ ही ग्रीन पार्क स्टेडियम में क्यू आर कोड स्कैन कर जनता अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी।