
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जनपद की औद्योगिक इकाइयों से संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्युत ट्रिपिंग, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, तथा अवैध अतिक्रमण जैसी समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु स्पष्ट निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए।
कॉपरेटिव इस्टेट औद्योगिक क्षेत्र में सरकारी भूमि पर नहर किनारे अवैद्य अतिक्रमण न हटाने वालों के खिलाफ आरआईआर दर्ज कराने के निर्देश अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग को पूर्व बैठक में दिए गए थे जिसका अनुपालन न होने पर जिलाधिकारी ने गोविंद नगर थानाध्यक्ष को दूरभाष पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा आई.आई.ए द्वारा उठाए गए इस मुद्दे पर नगर निगम को औद्योगिक क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत शीघ्र कराने हेतु निर्देशित किया गया।
अपर नगर आयुक्त को औद्योगिक क्षेत्रकी सभी खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराने के निर्देश दिएं।
बजरंगबली औद्योगिक क्षेत्र चूँकि यह निजी क्षेत्र में स्थित है, वहाँ सड़क व ड्रेनेज व्यवस्था को नीति के अनुरूप सुधारने हेतु नगर निगम को कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु उद्यमी किसी भी कार्य दिवस पर सीधे संपर्क कर सकते हैं, बैठक की प्रतीक्षा आवश्यक नहीं है।
जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शुक्रवार को उद्यमियों से भेंट कर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।
स्टांप प्रतिपूर्ति प्रकरण 10 औद्योगिक इकाइयों द्वारा प्रस्तुत मामलों के निस्तारण हेतु उपायुक्त उद्योग, एआईजी स्टांप तथा यूपीसीडा क्षेत्रीय प्रबंधक की तीन सदस्यीय समिति गठित कर 15 दिन में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर नगर आयुक्त नगर निगम, उपायुक्त उद्योग, यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक तथा विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।