
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ विषय पर वेबिनार
सीएसजेएमयू राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का आयोजन
युद्ध नहीं बुद्ध शिक्षा की तरफ बढ़ने से होगी विश्व शांति- प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी
योग से जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है- प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी
कानपुर नगर। कुलाधिपति/ राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के कुशल दिशा निर्देशन तथा छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा विश्व योग दिवस 2025 के मौके पर एक ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ विषय पर हुए इस वेबिनार का उद्घाटन प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी, राकेश कुमार, कुलसचिव, सीडीसी निदेशक प्रोफेसर आर.के द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में दीपेश्वर सिंह ,एसोसिएट प्रोफेसर बीबीएयू लखनऊ, प्रोफेसर मंजू सिंह, राष्ट्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ से समरदीप तथा प्रो0 केएन मिश्रा डीन फैकल्टी ऑफ़ कॉमर्स ने अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य वक्ता ने यम नियम, प्राणायाम, ब्रह्मचर्य पालन, क्वालिटेटिव निद्रा एवं क्वानटेटिव निद्रा के बारे में विस्तार से सभी प्रतिभागियों को बताया। विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति महोदय ने अपने उद्बोधन में ऊर्जा के विभिन्न चक्र, दर्शन के माध्यम से योग का जीवन में प्रभाव तथा जीवन व प्रकृति से जुड़ने के लिए सभी से अनुरोध किया। उन्होंने युद्ध नहीं बुद्ध शिक्षा की तरफ बढ़ने के लिए विश्व शांति के प्रयास को उत्तम बताया तथा योग के उपनिषद, वेद, इंडियन नॉलेज सिस्टम के संबंध के बारे में सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम की गेस्ट ऑफ ऑनर प्रो0 मंजू सिंह ने हरित योग के बारे में, भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, माय भारत पोर्टल इत्यादि के बारे में बताया तथा महिलाओं को भी योग से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि योग से जीवन अत्यधिक सुंदर हो जाता है इसलिए जीवन में योग को अपनाना हमारी दिनचर्या का पाठ होना चाहिए। राष्ट्रीय सेवायोजन के क्षेत्रीय अधिकारी निदेशक महोदय ने दिन प्रतिदिन दिनचर्या में योग को अपनाने के लिए सभी को प्रेरित किया। प्रोफेसर के एन मिश्रा ने योग को जीवन का अभिन्न अंग बताया और उसके विभिन्न फायदों को बताते हुए सभी से योग के लिए अग्रसर होने के लिए अनुरोध किया। कार्यक्रम का सफल संचालन एनएसएस प्रोगाम कोऑर्डिनेटर डॉ0 श्याम मिश्रा एवं एनएसएस प्रोगाम ऑफीसर डॉ0 द्रौपदी यादव ने किया।