
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
ओम मित्राय नमः से गूंज उठा छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर
हजारों लोगों ने हेलीपैड पर एक साथ 10 मिनट तक किये 10 सूर्य नमस्कार
प्रधानमंत्री के योग दिवस संदेश के सजीव प्रसारण के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम
सामान्य योगाभ्यास से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम शुरू हुए
’’योगसूत्र के शाश्वत सिद्धांत और सफलता की यात्रा’’ नामक पुस्तक का विमोचन भी हुआ
कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक सहित सभी अधिकारियों ने किया योगाभ्यास
युवाओं, किशोरों, शिक्षकों, छात्रों,श्रमिकों और महिलाओं ने किया सूर्य नमस्कार
गायत्री परिवार, नीमा, आर्ट ऑफ लिविंग और इस्कान भी कार्यक्रम में शामिल हुए
योग का अभ्यास जैसे जीवन में उतरता है, योगी के लक्षण व्यक्ति में दिखने लगते है-प्रोफेसर विनय कुमार पाठक
कानपुर नगर। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज दिनांक 21 जून 2025 को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में कुलाधिपति/राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल की प्रेरणा और कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में कैपस के हैली पैड पर 2000 से अधिक लोगों ने सूर्य नमस्कार सहित अंतर्राष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी, वरिष्ठ आयुर्वंदाचार्या डाॅ0 वंदना पाठक, कुलसचिव राकेश कुमार, वित्त अधिकारी डाॅ0 अशोक कुमार सहित लगभग 2000 से अधिक लोग ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग दिवस संदेश के लाइव प्रसारण से हुआ। इसके बाद सामान्य योभ्यासक्रम किया गया, जिसके अंतर्गत निर्धारित सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासन, पादहस्तासन, पवनमुक्तासन, सेतुबंधासन, मेरुदंड, भुजंगासन, शालभासन अनुलोम-विलोम भा्रमरी सहित संपूर्ण प्रोटोकॉल का अभ्यास किया गया। इसके बाद ठीक प्रातः 8ः00 बजे से मत्रों के साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार प्रारंभ हुआ। जो 10 मिनट तक लगातार चला। इस 10 मिनट में 10 सूर्य नमस्कार की आवृतियां संपन्न हुई। जिसमें युवाओं, किशोरों, शिक्षकों, छात्रों, श्रमिकों, महिलाओं सहित गायत्री परिवार, नीमा, आर्ट ऑफ लिविंग, इस्कान सहित दर्जनों स्वयंसेवी संस्थाओं ने सामूहिक रूप से भाग लिया। सामूहिक मंत्रोंचार से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। इस मौके पर कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा योग का अभ्यास जैसे-जैसे जीवन में उतरता है, योगी के लक्षण व्यक्ति में दिखने लगते है। साधक मान-अपमान, यश, कीर्त, सुख और दुख आदि में एक जैसा रहता है। उन्होंने योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए सभी शिक्षकों, अधिकारीयों, कर्मचरियों, संस्थाओं आरैा ब्रह्माकुमारी को बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने यह भी कहा कि योग हमारे जीवन में नियमितता के साथ प्रवेश करें। विश्वविद्यालय में इस बार का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस राजभवन के निर्देशानुसार 10 बिंदुओं पर आयोजित हुआ जिसका, संचालन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी के मार्गदर्शन और प्रतिकुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी जी के निर्देशन में किया गया।
’’योगसूत्र के शाश्वत सिद्धांत और सफलता की यात्रा’’ पुस्तक का विमोचन
सूर्य नमस्कार अभ्यास के क्रम के बाद योग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 राम किशोर द्वारा लिखी गई ’’योगसूत्र के शाश्वत सिद्धांत और सफलता की यात्रा’’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर प्रति-कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कि योगसूत्र पर प्रतिपादित यह पुस्तक योग के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए उपयोगी होगी। पुस्तक में योग के अभ्यासों के सिद्धांतों का प्रतिपादन हुआ है और यह सिद्धांत योग के आधारों के साथ-साथ प्रत्येक क्षेत्र की सफलता में उपयोगी होंगे। कार्यक्रम में संपत्ति अधिकारी डॉक्टर प्रवीण भाई पटेल, डॉक्टर अंकित त्रिवेदी, डॉ0 आर पी सिंह, निशा सिंह कुशवाहा, हिमांशु त्रिवेदी, डॉ0 ओमशकर गुप्ता, श्याम मिश्रा, प्रोफेसर सरोज कुमार द्विवेदी, डॉ0 संदेश गुप्ता, शिवाजी, डॉ0 श्रवण कुमार यादव, सोनाली धनवानी, प्रभाकर पांडे आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
विश्वविदद्यालय और उससे संबद्ध महाविद्यालयों में लाखों लोगों ने किया योगाभ्यास
कुलाधिपति/ राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल की प्रेरणा और कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर मुख्य कैंपस के साथ साथ विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में 11वें अंरराष्ट्रीय योग दिवस पर लाखों की संख्या में लोगों ने योगाभ्यास और सूर्य नमस्कार किया। इनमें छात्र, शिक्षक, कर्मचारी और आम लोग भी शामिल हुए।