
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि मा० उपाध्यक्ष उ०प्र० राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं राहत आयुक्त महोदय द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा यह निर्देशित किया गया है, कि जनपद की दोनों तहसीलों में बाढ़ से सम्बन्धित मॉकड्रिल का आयोजन दिनांक 26 जून 2025 को प्रातः 09ः00 बजे से किया जाना है। उन्होंने बताया कि मॉकड्रिल समन्वय एवं सम्बन्धित उप जिलाधिकारी द्वारा उपलम्बध कराये गये स्थलों पर तीन प्रकार की मॉकड्रिल का आयोजन किया जाना है। जिसमें सदर तहसील में सरसैया घाट सिविल लाइन में मॉकड्रिल सिचुयेशन सरसैया घाट पर गंगा नदी में डूबते हुये व्यक्तियों को बचाना। सदर तहसील में ग्राम कटरी शंकरपुर संराय में गंगा नदी में जल स्तर बढ़ने पर प्रभावित ग्राम कटरी शंकरपुर सरायं के बाढ़ पीडितों को निकालकर बाढ़ शरणालय में ले जाना तथा राहत एवं अन्य सुविधायें उपलब्ध कराना। बिल्हौर तहसील में ग्राम नानामऊ में गंगा का जल स्तर बढ़ने पर मिली वार्निंग के अनुसार ग्राम नानामऊ को खाली कराकर चिहिन्त राहत शिविर में ठहराया जाना एवं अन्य सुविधायें उपलब्ध कराना। इसी प्रकार सदर तहसील में कलेक्ट्रेट नई बिल्डिंग, कानपुर नगर में जिला मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जहाँ पर श्री रामानुज, सहायक प्रभारी अधिकारी (दै०आ०) मो० नं0-9454416404 की ड्यूटी लगायी गयी है व कन्ट्रोल रूम नम्बर- 0512 2985077 एवं टोलफ्री हेल्पलाइन नम्बर 1077 पर प्राप्त सूचना से सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत करायेगें। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में राहत आयुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है कि सिविल डिफेन्स, एन०सी०सी०, एन०एस०एस०, नेहरू युवा केन्द्र से 25-25 सदस्यों को मॉकड्रिल स्थल पर बुलाकर उन्हे भी इस मॉकड्रिल में सम्मलित करना है, जिससे उनका भी प्रशिक्षण हो सके। उन्होंने इस सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अंकित प्रथम तीन स्थलों पर अपने विभाग से क्रमशः सिविल डिफेन्स, एन०सी०सी०, एन०एस०एस०, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक के 25–25 सदस्यों की उपस्थिति अपने विभागीय बैनर तथा निर्धारित वेश भूषा में कराना सुनिश्चित करें। समस्त सम्बन्धित उप जिलाधिकारी अपने स्तर से सिविल डिफेन्स हेतु डिप्टी कन्ट्रोलर, कानपुर नगर मोबाइल नं0-9450453698, एन०एस०एस० हेतु कार्यक्रम समन्वयक कानपुर नगर, राष्ट्रीय सेवा योजना, मोबाइल नं0-9450127058, नेहरू युवा केन्द्र हेतु जिला युवा समन्वयक, कानपुर नगर, मोबाइल नं0-9155635644 से सम्पर्क कर इनकी उपस्थिति सुनिश्चित करायें।उन्होंने बताया कि राहत आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार सभी मॉकड्रिल स्थल पर राजस्व टीम, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्साधिकारी स्तर के चिकित्सक, लोक निर्माण विभाग के अवर अभियन्ता, अग्निशमन विभाग की टीम, विद्युत विभाग के अवर अभियन्ता, उपलब्धता के आधार पर एस०डी०आर०एफ० अथवा फ्लड पी०ए०सी० की टीम एवं स्वयं सहायता समूह की प्रशिक्षित महिलाएं एवं विद्यालयों के बडे बच्चों को मॉकड्रिल स्थल पर रहकर उपरोक्त परिस्थितियों के अनुसार कार्यवाही करनी है। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपरोक्त निर्देशों के अनुसार अपने-अपने विभाग की ड्यूटी मॉकड्रिल स्थल पर लगाते हुए अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) कार्यालय को 02 दिवस में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु मॉकड्रिल समन्वयक/आपदा विशेषज्ञ श्री जुगबीर सिंह मो0 9467402997 पर सम्पर्क किया जा सकता है। मॉकड्रिल हेतु आयोजित टेबलटॉप एक्सरसाइज दिनांक-24 जून, 2025 को नवीन सभागार कलेक्ट्रेट, सरसैया घाट, कानपुर नगर में प्रातः 10ः00 बजे वांछित सूचनाओं के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।