
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। ज्ञातव्य हो कि 19 जून 2025 को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में माननीय कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक जी ने एक योग की ओपीडी का उद्घाटन किया है, जिसमें मरीजों का आना प्रारंभ हो चुका है। उसी क्रम में ओपीडी के संचालक डॉक्टर राम किशोर ने बताया की 1 जुलाई से प्रमुख रूप से मधुमेह, मोटापा, थायराइड, अर्थराइटिस, अस्थमा, उच्च रक्तचाप, निम्न रक्तचाप, सर्वाइकल स्पाॅडलाइटिस इन सभी बीमारियों पर आधारित योग शिविर प्रारंभ होंगें, जिनके रजिस्ट्रेशन तेजी से चल रहे हैं। शहर के लोगों में ’’रोग आधारित योग’’ को लेकर के बड़ी ही उत्सुकता है, क्योंकि सामान्यतः योग केन्द्रों और पार्कों में एक सामान्य योग कराया जाता है।
ओपीडी में योग के कुशल अनुभवी योगाचार्य और योग विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रामकिशोर द्वारा सभी कक्षाओं का संचालन होगा। डाॅ0 रामकिशोर योग विषय से ही परास्नातक, यूजीसी नेट और पीएचडी कर चुके हैं। लगभग 30 वर्ष का योग क्षेत्र का अनुभव है।
डी0आर0डी0ओ0 जैसी संस्था में रहकर देश की वायुसेना और थलसेना को सियाचिन ग्लेशियर जैसे दुर्गम स्थानों में सेना के मध्य रहकर योग सीखा चुके हैं।
जुलाई माह का प्रथम बैंच पूरी तरह से लर्निंग बैच होगा जिसमें स्टेप बाय स्टेप रोगी की उम्र, शारीरिक क्षमता, और अभ्यास के क्रम आदि को ध्यान में रखते हुए योग के अभ्यासों को चरण बद्ध तरीके से सिखाया जाएगा, जिसके कारण नये रोगियों का बीच में प्रवेश नहीं मिलेगा। नियमित अभ्यासी 30 दिन में योग के प्रभाव को अनुभव करेंगे। अभ्यास पूर्व और 30 दिन के अभ्यास के बाद प्रतिभागियों को बीमारी से संबंधित अपनी जाचें भी करानी होगी। विश्वविद्यालय में योग से स्नातक, परास्नातक और पी0जी0 डिप्लोमा के भी कोर्स संचालित है। कैसे होगा पंजीयन: योग ओ0पी0डी0 नियमित सोमवार से शनिवार प्रातः 7ः30 से 10ः00 खुलती है। अतः उपरोक्त समयानुसार आकरपंजीयन कराया जा सकता है।