
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। चमनगंज पुलिस और सेंट्रल जोन सर्विलांस टीम ने बुधवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए शाहिद उर्फ पिच्चा को मुठभेड़ में दबोच लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शाहिद अप्रैल से फरार चल रहा था। 29 अप्रैल को उसने चमनगंज के एक होजरी कारोबारी फहीम अहमद से ₹50,000 की रंगदारी मांगी थी। मामले में चमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। तभी से उसकी तलाश जारी थी।
मंगलवार देर रात सूचना मिली कि शाहिद अपने घर सईदाबाद लौटा है। पुलिस ने बिना समय गंवाए टीम के साथ दबिश दी। खुद को घिरता देख उसने गधइया पार्क के पास पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक गोली उसके पैर में लगी और वो मौके पर गिर पड़ा।
इंस्पेक्टर संजय राय के अनुसार, शाहिद के खिलाफ 42 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट जैसी संगीन धाराएं शामिल हैं।