
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने छत्रपति शाहू जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
छत्रपति शाहू जी महाराज का पूरा जीवन प्रेरणा दायक-कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक
कानपुर नगर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में छत्रपति शाहू जी महाराज की जन्म जयंती समारोह पूर्वक उत्साह के साथ मनाई गई। जन्म जयंती के मौके पर कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक, कुलसचिव राकेश कुमार ने छत्रपति शाहू जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने छत्रपति शाहू जी महाराज के उल्लेखनीय कार्यों का वर्णन करते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन समाज की भलाई के लिए समर्पित रहा। उन्होने समाज के वंचित तबकों के लिए अनेक कल्याणकारी कार्य किए। उन्होने समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा पहुंचाने के लिए शिक्षा सहित अनेक संस्थाएं भी शुरू कीं। कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा कि सीएसजेएम युनिवर्सिटी छत्रपति शाहू जी महाराज के बताए आदर्शों पर चलकर निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होने कहाकि सीएसजेएम यूनिवर्सिटी समाज को शिक्षित करने, समाज के कल्याण के लिए लगातार अभियान चला रही है। कुलसचिव राकेस कुमार ने कहा कि उनके उल्लेखनीय कार्यों को लेकर ही उन्हे राजर्षि की उपाधि दी गई थी। उनका पूरा जीवन समाज और देश को समर्पित रहा। विश्वविद्यालय की कोशिश है कि समाज का कोई भी तबका अशिक्षित न रहे। शिक्षा की ज्योति सभी तक पहुंचे। इस मौके पर छत्रपति शाहू जी वाटिका में विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारियों, शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों ने भी छत्रपति शाहू जी महाराज को पुष्पांजलि अर्पित की।