
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। जनपद कानपुर महानगर उत्तर प्रदेश पुलिस कमिश्नरेट आगामी मोहर्रम पर्व को देखते हुए डीसीपी (सेंट्रल) श्री श्रवण कुमार सिंह ने थाना कोहना क्षेत्र स्थित बड़ी कर्बला का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा। उन्होंने क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गए प्रबंधों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को मोहर्रम के दौरान निकलने वाले जुलूसों और आयोजित होने वाली सभाओं में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। डीसीपी सेन्ट्रल महोदय द्वारा विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन, एवं भीड़ नियंत्रण के प्रभावी उपायों पर विशेष ध्यान दिया गया। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज भी मौजूद रहे।