
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
विश्वविद्यालय ने दिखाई संवेदनशीलता, कुलपति ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश
कानपुर नगर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की एक छात्रा द्वारा विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी पर लगाए गए दुर्व्यवहार के आरोपों के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने त्वरित और कठोर कदम उठाते हुए आरोपी को सेवा से कार्यमुक्त कर दिया है। आरोपी कर्मचारी आउटसोर्सिंग कंपनी का था। यह मामला उस समय सामने आया जब छात्रा ने घटना के बारे में कल्याणपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि कर्मचारी ने उसका रिजल्ट ठीक कराने के बहाने होटल में उसके साथ अनुचित हरकत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि यह भी जानकारी मिली है आरोपी और छात्रा की शादी तय हो चुकी है। इसी बीच विश्वविद्यालय ने भी अपनी ओर से इस मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आरोपी कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से कार्य से मुक्त कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के साथ इस तरह के अन्य मामलों के भी जांच के आदेश दिए हैं। यह घटना विश्वविद्यालय परिसर के बाहर हुई है, फिर भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय ने साफ कहा है कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और गरिमा सर्वोपरि है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक ने कहा कि, “हमारे संस्थान में किसी भी प्रकार के अनुचित व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाता। छात्रा की सुरक्षा और सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है। हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए कर्मचारी को हटा दिया है और जांच जारी है।”
इस मामले से विश्वविद्यालय ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वह न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि छात्रों की सुरक्षा और गरिमा की रक्षा में भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है।