सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री दिनेश त्रिपाठी द्वारा सावन मास एवं कावड़ यात्रा के शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित आयोजन को सुनिश्चित करने हेतु थाना शिवराजपुर क्षेत्रान्तर्गत खेरेश्वर मंदिर परिसर में कावड़ यात्रा समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर महोदय द्वारा कावड़ यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का गहन जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
कावड़ समिति से संवाद एवं सहयोग की अपील
महोदय द्वारा कावड़ यात्रा समिति के सदस्यों से संवाद कर त्योहार के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन हेतु आपसी समन्वय और सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आमजन की आस्था और परंपराओं का सम्मान करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है।
गंगा घाट की व्यवस्थाओं का निरीक्षण
पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा शिवराजपुर क्षेत्रान्तर्गत सरैया गंगा घाट का निरीक्षण कर घाट की सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने घाट किनारे बैरिकेडिंग, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, विद्युत आपूर्ति की उपयुक्त व्यवस्था, पार्किंग और यातायात नियंत्रण आदि बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम एवं सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर, उपजिलाधिकारी बिल्हौर भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने क्षेत्रीय जनता से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, जिससे त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराया जा सके।



