सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। मंगलवार की दोपहर संचेडी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे किसान नगर के पास स्कूटी सवार माँ, बेटे और बुआ को ऑयल टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगाने पर माँ बेटे उछल कर गिरने से घायल हो गए। टक्कर लगाने के बाद ऑयल टैंकर चालक भागने के चक्कर में स्कूटी सवार बुआ को रौंद दिया। क्षेत्रीय लोगों ने ऑयल टैंकर का पीछा करके चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के थाना गजनेर रहुरा रसूलपुर गोगूमऊ निवासी रधुनाथ पाल की बेटी सोनम पाल अपने भतीजे ऋषि को स्कूल लेने के लिए भाभी के साथ स्कूटी से किसाननगर गईं थीं। भतीजे को स्कूल से वापस लेकर घर आते समय तीनों गदनखेड़ा नायरा पेट्रोल और रायपुर के पास पहुंचे ही थे कि भौंती से रनियां की तरफ तेज रफ्तार ऑयल टैंकर ने पीछ से स्कूटी मे टक्कर मार दी। संचेडी थाना प्रभारी दिनेश कुमार बिष्ट ने बताया कि टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई की जा रही है।



