सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश कुमार त्रिपाठी द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत थाना रावतपुर हेतु आवंटित भूमि पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर महोदय ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे रोपित पौधों की नियमित देखभाल करें तथा समाज को भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पौधारोपण न केवल हरियाली बढ़ाने का कार्य है, बल्कि यह प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है। पौधारोपण कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से विभिन्न प्रकार के छायादार एवं फलदार पौधे रोपित किए। इस सराहनीय पहल का उद्देश्य थाना परिसर हेतु आवंटित भूमि को हरा-भरा बनाना तथा पर्यावरण संतुलन को बनाए रखना है। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान समाज में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता एवं भावनात्मक जुड़ाव स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।



