सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। चकेरी पुलिस ने चरस के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चारों का मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया। चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने मो0 अजहर निवासी कुलीबाजार, आसिफ निवासी चुन्नीगंज, मो0 शादाब निवासी धनकुटी, मो0 वसी निवासी छोटे मिया का हाता को मय माल सहित 04 किलो 59 ग्राम नाजायज चरस और दो अदद मोटर साइकिल के साथ चकेरी एयरपोर्ट मोड चौकी क्षेत्र अहिरवां से गिरफ्तार किया गया।



