सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। अर्मापुर पुलिस ने शनिवार को वारंटी को दबोचा लिया। पुलिस ने उसका मेडिकल कराने के बाद कोर्ट भेज दिया। अर्मापुर थाना प्रभारी मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि उपनिरीक्षक अवलेश कुमार और कांस्टेबल रोहित उपाध्याय ने दबिश देकर वारंटी धनश्याम उर्फ कल्लू निवासी कच्ची मड़ैया विजय नगर को मु0नं0- 2311/13 अ0सं0- 72/13 धारा 13 जी के तहत गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।



