सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा शहर के अंतर्गत औचक निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण में सर्वप्रथम जरीब चौकी चौराहे के पर साफ सफाई का निरीक्षण किया गया साथ ही शौचालय का निरीक्षण किया गया साथ ही निर्देशित किया गया कि शौचालय में निरन्तर साफ सफाई व्यवस्था रखी जाए एवं चौराहे के आस–पास साफ सफाई व कूड़े का उठान का कार्य निरन्तर करी जाए। तत्पश्चात जोन–1 वार्ड ०1 लक्ष्मी पुरवा की आंतरिक गलियों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त महोदय द्वारा संबंधित जोनल स्वच्छता अधिकारी को रोष प्रकट करते हुए हुए निर्देशित किया गया कि रात्रि की पाली में भी साफ सफाई का कार्य कराया जाए साथ ही दुकानों के सामने डस्टबिन को रखवाना सुनिश्चित कराया जाए। इसी दौरान लक्ष्मी पुरवा शक्कर मिल खलवा में में पड़े कूड़े के ढेर को।तत्काल उठवाने व डोर टू डोर कूड़ा उठान के कार्य की समीक्षा करते हुए और बेहतर तरह से कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में नगर आयुक्त महोदय द्वारा सिद्धनाथ घाट जाजमऊ में फ्लॉग ड्राइव अभियान भी चलवाया गया। यह फ्लॉग ड्राइव नगर आयुक्त महोदय की नेतृत्व विभिन्न एन०जी०ओ०, विभागीय अधिकारियों एवं सफाई कर्मियो के साथ सिद्धनाथ घाट में फ्लॉग ड्राइव कर प्लास्टिक फ्री सावन के लिए संदेश दिया गया साथ ही ये भी निर्देश दिए गए कि घाट पर महिलाओं की सुविधाओं हेतु चेंजिंग रूम बनवाया जाए एवं उक्त घाट पर जगह–जगह डस्टबिन रखवाए जाए व समय समय पर उनकी सफाई कराई जाए। तत्पश्चात तिवारीपुर वार्ड
58 के अंतर्गत बीट में लगाए गए सफाई कर्मियों की औचक निरीक्षण कर जांच की गई। जांच में पर सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए, नगर आयुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी मास्टररोल बीट वाइस बनाई जाए, जिससे कि बीट पर जाकर उनकी जांच की जा सके साथ ही सभी कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति शीट हो जिससे कि सभी सफ़ाई कर्मियो की उपस्थिति की जांच की जा सके। इसी दौरान एच०ए०एल० से लेकर रामादेवी जाने वाले सड़क के दाहिने तरफ पुल के और सड़क के किनारे वृक्षारोपण कराए जाने हेतु पर्यावरण अभियंता को निर्देशित किया गया। इसी के साथ पुल के नीचे सब्जी मंडी का भी निरीक्षण किया गया जिसमें मौके पर पाई गई गंदगी को देखते हुए नगर आयुक्त महोदय द्वारा संबंधित जोनल स्वच्छता अधिकारी को निर्देशित किया गया वहां के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु आई०ई०सी० टीम लगाई जाए व सब्जी मंडी लगने के दौरान 2 सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाकर ये सुनिश्चित किया जाए कि वहां किसी भी तरह का कूड़ा न पाया जाए।
तत्पश्चात नगर आयुक्त महोदय द्वारा समस्त नगर स्वास्थ अधिकारी को ये निर्देशित किया गया कि शहर में साफ सफाई की व्यवस्था को ओर दुरुस्त किया जाए एवं शहर की स्वच्छता की रैंकिंग जो है उसके लिए ओर ठोस कदम उठाए जाए जिससे कि आगामी वर्षों में शहर की रैंकिंग ओर अच्छी हो सके। सफाई व्यवस्था को ओर अच्छी रीति से कराया जाएं। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को ओर बढ़ाया जाए एवं सभी सफाई कर्मियों की उपस्थिति हेतु अनिवार्य कदम उठाएं जाएं जैसे कि बायो मेट्रिक मशीन से उपस्थिति शीट बनाई जाए।
इसी क्रम में नगर आयुक्त महोदय द्वारा शहर वासियों से अपील की गई कि खुले में कूड़ा न फेंके,डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को कूड़ा दें यदि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन न हो तो टूल फ्री नंबर –18001805159 पर सूचना दें, जिससे कि अपने शहर की स्वच्छ ओर सुंदर बनाया जा सके।



