सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। अर्मापुर पुलिस रविवार को वारंटी को दबोचा लिया। पुलिस ने उसका मेडिकल कराने के बाद कोर्ट भेज दिया। अर्मापुर थाना प्रभारी मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस की गठित टीम ने दबिश देकर वारंटी अभियुक्त महेन्द्र गुप्ता निवासी कच्ची मड़ैया शापिंग काम्पलेक्स विजयनगर को थाना अर्मापुर कानपुर नगर मे सम्बन्धित अ0सं0-06/07 धारा 147/148/504/506 भादवि व अ0सं0-07/07 धारा 147/341/427/336 के तहत गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।



