सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट एक्टिविटीज के लिए समझौता ज्ञापन किया गया। इस समझौता ज्ञापन से विश्वविद्यालय कैंपस के सभी छात्र एवं छात्राओं को साल में दो से तीन बार नौकरी कैम्पस एप्टीट्यूड टेस्ट एवं सभी प्रकार की ट्रेनिंग (सॉफ्ट स्किल), पर्सनालिटी डेवलपमेंट, एप्टीट्यूड रीजनिंग टेस्ट एवं टेक्निकल ट्रेनिंग सीखने का मौका प्राप्त होगा। इन टेस्ट में सभी छात्रों का विवरण उनकी मेल आईडी एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के लॉग इन आईडी पर प्राप्त होगा जिससे कि सभी छात्र छात्राएं अपनी क्षमता एवं कमियों का आकलन कर सकेंगे।
इस अवसर पर नौकरी कैम्पस इन्फो एज इंडिया लिमिटेड कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट श्री हितेश डारगन जी, कैंपस एलाइंस मैनेजर श्री ऋषभ शुक्ला जी एवं विश्वविद्यालय की तरफ से माननीय कुलपति प्रो० विनय कुमार पाठक जी, प्रति कुलपति प्रो० सुधीर कुमार अवस्थी जी, डीन एकेडमिक्स डॉ० बृष्टि मित्रा, निदेशक प्लेसमेंट सेल डॉ० प्रवीण भाई पटेल, सह निदेशक प्लेसमेंट सेल डॉ0 विशाल अवस्थी, सह निदेशक प्लेसमेंट सेल डॉ0 प्रशांत त्रिवेदी और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी श्री सौरभ गुप्ता आदि ने समझौता के लिए सहमति जताते हुए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। ज्ञात हो कि नौकरी कैम्पस इन्फो एज इंडिया लिमिटेड कंपनी का लगभग 50,000 से भी अधिक कंपनियों से टाइअप है, जिससे विभिन्न कंपनियों में छात्र-छात्राओं को साक्षात्कार एवं चयन का मौका भी प्राप्त होता है।
माननीय कुलपति जी ने इस समझौता ज्ञापन के पश्चात सभी लोगों को बधाई दी एवं कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर ऐसे और भी समझौते होते रहेंगे जिससे सभी छात्र-छात्राओं का विकास एवं चयन का बेहतर मौका प्राप्त होगा।



