सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
जनपद में 25 लाख से अधिक लोगों को दवा खिलाने की तैयारी, 2021 टीमें तैनात
कानपुर नगर। फाइलेरिया जैसी गंभीर और लाइलाज बीमारी से बचाव के लिए जनपद में 10 अगस्त से व्यापक दवा सेवन अभियान प्रारंभ किया जाएगा। इस अभियान में 25 लाख 25 हजार 950 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य की पूर्ति के लिए 2021 टीमें गठित की गई हैं, जो घर-घर जाकर दवा देंगी। यह अभियान 28 अगस्त तक संचालित होगा। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि दवा वितरण के इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पंचायती राज, आईसीडीएस, नगर निकाय, बेसिक शिक्षा और अन्य संबद्ध विभागों के बीच पूर्ण समन्वय रहे। अभियान के प्रत्येक चरण की निगरानी सुनिश्चित की जाए। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि जनपद में वर्तमान में फाइलेरिया के 4605 रोगी चिन्हित हैं। यह एक ऐसी बीमारी है जो एक बार लग जाने के बाद जीवन भर परेशान करती है। इससे केवल बचाव संभव है, उपचार नहीं। दवा सेवन से इस बीमारी को रोका जा सकता है। दवा ग्वालटोली, गीता नगर, गुजैनी ,चौबेपुर, बिल्हौर, ककवन, सरसौल, बिधनू, पतारा, भीतरगांव व घाटमपुर सहित 11 यूनिट के अंतर्गत खिलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान एक गोली अल्बेन्डाजोल चबाकर खानी है, जबकि दो गोलियां आईवरमेक्टिन और डीईसी पानी से निगलनी हैं। दवा हमेशा भोजन के बाद ही लेनी चाहिए। यह पूरी तरह सुरक्षित है। कुछ लोगों को हल्का सिर दर्द, कमजोरी या मतली जैसी सामान्य शिकायत हो सकती है, जो स्वतः ठीक हो जाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्तियों को यह दवा नहीं दी जाएगी। जनभागीदारी को अभियान की सफलता की कुंजी बताते हुए जिलाधिकारी ने अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति न केवल स्वयं दवा ले, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे। विभागीय टीमों को चौपाल, मुनादी और व्यक्तिगत संवाद के माध्यम से अधिकतम जनसंपर्क सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे जनपद को फाइलेरिया मुक्त बनाया जा सके।



