सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम कार्यालय में समीक्षा बैठक की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन महाकाल ” के अंतर्गत भूमाफियाओं के विरुद्ध प्रभावी एवं सुनियोजित कार्यवाही सुनिश्चित करना था।
भूमाफियाओं की पहचान एवं सूचीबद्ध करना
प्रत्येक थाना स्तर पर सक्रिय एवं शिथिल भूमाफियाओं की अद्यतन सूची तैयार की जाए तथा उनकी संपूर्ण आपराधिक पृष्ठभूमि की समीक्षा की जाए।
अवैध संपत्तियों की पहचान एवं विधिक कार्यवाही
चिन्हित भूमाफियाओं द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्तियों की पहचान कर संबंधित विभागों के समन्वय से ध्वस्तीकरण/जब्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
गोपनीय सूचना तंत्र को सक्रिय करना
आम जनता, मुखबिर तंत्र एवं खुफिया विभाग के सहयोग से भूमाफियाओं की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाए।
जनहित में सख्त संदेश
ऐसे तत्वों पर सख्त कार्यवाही कर आमजन में यह संदेश दिया जाए कि समाज विरोधी एवं अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। शासन की मंशा के अनुरूप भूमाफियाओं के विरुद्ध “जीरो टॉलरेंस” की नीति के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम मौजूद रहें।



