सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। रक्षाबंधन पावन पर्व के अवसर पर अग्नि शमन कार्यालय फजलगंज में रघुवंश एकेडमी स्कूल जरौली कानपुर की छात्राओ ने मुख्य अग्नि शमन अधिकारी (सीएफओ) दीपक शर्मा सहित अधिकारियो और कर्मचारियों को स्वनिर्मित राखी कलाई पर बांध कर न उन्हें सम्मान किया बल्कि उनसे सुरक्षा का वचन भी लिया। इस अवसर पर सीएफओ
दीपक शर्मा ने कहा कि राखी सिर्फ धागा नहीं बल्कि यह भाई-बहन के अटूट प्रेम , विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है हमे समाज में इस भावना को और भी मजबूती से आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने बच्चियों के इस प्रयास की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामप्रकाश वर्मा, सीईओ आरोग्य दर्पण, परमानंद पांडेय अग्निशमन अधिकारी फजलगंज, ब्रजेन्द्रपाल,
सुखदेव सिंह, सुनील कुमार, पवन कुमार तथा स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा सचान भी उपस्थित थी।



