सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। दादा नगर चौराहे पुल पर नो इंट्री में गाड़ी पास की जा रही है। दादा नगर चौराहे पुल के पास से बाहर की गाड़ियों को ट्रैफिक पुलिस की सांठगांठ से शहर के अंदर बड़े वाहनों की इंट्री दी जाती है। कई बार तो बड़े वाहनों से हादसे भी हो चुके हैं। इसके बाद भी पुलिस व ट्रैफिक विभाग के अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं। हर रोज सुबह से शाम तक बड़े वाहनों को नो इंट्री में शहर के अंदर प्रवेश दिया जाता है। जब कि शहर के अंदर प्रवेश के लिए रात में ही बड़े वाहनों को प्रवेश दिया जाता है। अगर ट्रैफिक पुलिस ऐसा ही करती रहीं तो एक न एक दिन बड़ा हादसा हो सकता है।



