सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
24 करोड़ का राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम , जल्द होगा उद्घाटन
हर छात्र को 10 लाख तक पैकेज दिलाने का लक्ष्य
प्लास्टिक उपयोग कम करने की अपील
एआई, साइबर सिक्योरिटी और इनोवेशन कोर्स लॉन्च
नए जिम और छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल की घोषणा
शोध और स्टार्टअप में मिलेगा बढ़ावा
कानपुर नगर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में शुक्रवार को 79वाँ स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी के मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने संबोधन में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को साझा किया, जिससे छात्रों और शिक्षकों में नया जोश देखने को मिला।
1600 करोड़ का टर्नओवर, 15 हजार छात्र
कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने प्रशासनिक भवन के प्रांगण में ध्वजारोहण करने के बाद विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि 2021 में जहाँ विश्वविद्यालय में केवल तीन हजार छात्र थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर पंद्रह हजार हो गई है। विश्वविद्यालय का वार्षिक टर्नओवर 1600 करोड़ रुपये तक पहुँच चुका है। शोध और नवाचार के क्षेत्र में सीएसजेएम 300 पेटेंट और 150 शोध पत्रों के साथ देश के अग्रणी संस्थानों में शामिल है।
देश का पहला एआई कोर्स वाला विश्वविद्यालय
प्रो. पाठक ने कहा कि पैरामेडिक्स के साथ तीन नए कोर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), साइबर सिक्योरिटी और इनोवेशन शुरू किए गए हैं। यह देश का पहला विश्वविद्यालय है जहाँ एआई का कोर्स पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप शुरू करने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय पूरी मदद करेगा और सभी को 10 लाख रुपये तक का प्लेसमेंट पैकेज दिलाने का लक्ष्य है।
24 करोड़ का स्टेडियम, नए छात्रावास और जिम
उन्होंने घोषणा की कि 24 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम तैयार हो रहा है, जिसका उद्घाटन जल्द ही किया जाएगा। इसके अलावा 20 लाख रुपये के नए जिम का निर्माण होगा और एक गर्ल्स हॉस्टल व एक बॉयज हॉस्टल भी बनाए जाएंगे।
पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता
कुलपति ने 17,500 पेड़ लगाने का लक्ष्य घोषित किया और प्लास्टिक के उपयोग को न्यूनतम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है।
सम्मान और सांस्कृतिक समारोह
कार्यक्रम में हाल ही में सेवानिवृत्त हुए तीन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। हर घर तिरंगा अभियान–2025 के अंतर्गत रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राशि पाण्डेय, खुशबू वर्मा, द्वितीय स्थान ईरम अंसारी, समृद्धि, प्रियंका, तृतीय स्थान हर्ष कुमार, अभिषेक मौर्य, अंशिका मिश्रा और सांत्वना पुरस्कार निध्या, अनामिका, कनक सिंह ने पाया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रेम सिंह, द्वितीय स्थान आस्तिक चौधरी, तृतीय स्थान राहुल मंडल और सांत्वना पुरस्कार रवि प्रताप सिंह, अमन चौहान को मिला। एक अंतर्राष्ट्रीय छात्र ने कुलपति को ध्वज भेंट कर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं की प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों को देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया।
उपनिषद और गुरु-शिष्य परंपरा पर विचार
अपने संबोधन में कुलपति ने उपनिषद का उल्लेख करते हुए कहा कि इनमें कहीं भी गुरु का नाम नहीं लिखा गया है, जिससे गुरु और शिष्य को एक ही रूप मानने की परंपरा का संदेश मिलता है। उन्होंने कहा कि गुरु शिष्य एक रूप होकर ज्ञान-सृजन का कार्य करते रहे हैं। शोध और नवाचार को विश्वविद्यालय की पहचान बताते हुए कहा कि सीएसजेएम आने वाले समय में शिक्षा और शोध का राष्ट्रीय केंद्र बनेगा।
समारोह में वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ वंदना पाठक, प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव राकेश कुमार, वित्त नियंत्रक अशोक कुमार त्रिपाठी, सभी विभागों के निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहें।



