सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी के मार्गदर्शन में एक-दिवसीय “ऑनलाइन एजुकेशन सिस्टम एवं उपयोगी कोर्स कैसे बनायें” पर एक कार्यशाला का आयोजन प्रशासनिक भवन के सीनेट हॉल में कराया गया। कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के रूप में एमिटी यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन एजुकेशन के डिप्टी डायरेक्टर डॉ0 आशीष श्रीवास्तव जी उपस्थित रहे। कार्यशाला का शुभारम्भ माननीय प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी जी एवं कुलसचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव ने किया। शुभारम्भ करते हुए प्रति कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी जी ने ऑनलाइन कोर्सस की महत्ता पर प्रकाश डाला और बताया कि आज के समय में ऑनलाइन कोर्सस को बनाने की लिये बहुत सारे टूल्स एवं स्किल्स की आवश्यकता होती है और सभी को अवगत कराया कि विश्वविद्यालय बहुत जल्द ही ऑनलाइन कोर्सस प्रारम्भ करने जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव जी ने भी ऑनलाइन कोर्सेज की बढ़ती जरूरत पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उसी सम्बन्ध में इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में आशीष जी ने जी ने ऑनलाइन एजुकेशन सिस्टम के बारे में विस्तार से बताया और सभी प्रतिभागियों को यह भी अवगत कराया कि कैसे इफेक्टिव कोर्स कंटेंट बनाते हैं। कार्यशाला में ऑनलाइन एजुकेशन के इको-सिस्टम के बारे में बताते हुए, रिसोर्स पर्सन ने सभी को सरलता से मिलने वाले टूल्स एवं ऑनलाइन रिसोर्सस के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बहुत सारे उपयोगी डेमोंस्ट्रेशन भी दिये जो कि सभी प्रतिभागियों को पसंद आये। कार्यशाला में 70 शिक्षकों एवं तकनीकी कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। सभी अतिथियों का स्वागत कार्यशाला के आयोजनकर्ताओं द्वारा किया गया।
कार्यशाला का सफल आयोजन प्रो0 अंशू यादव (डायरेक्टर – स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट), प्रो0 रॉबिन्स पोरवाल (विभागाध्यक्ष – डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन) एवं डॉक्टर अंशू सिंह (डिपार्टमेंट ऑफ़ लाइफ लॉन्ग लर्निंग एंड एक्सटेंशन) द्वारा किया गया।
कार्यशाला के समापन समारोह में माननीय प्रति कुलपति जी ने सभी प्रतिभागियों से कार्यशाला के बारे में विस्तृत फीडबैक लिया सभी को ऑनलाइन कोर्स कंटेंट बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यशाला के अंत में, सभी रजिस्टर्ड 70 प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट का वितरण उनके ईमेल पर माननीय प्रति कुलपति एवं कुलसचिव के द्वारा एक बटन के क्लिक द्वारा किया गया, जो सभी प्रतिभागियों को तुरंत उनके ईमेल पर मिल गया। कार्यशाला का समापन प्रो0 रॉबिन्स पोरवाल द्वारा आये हुए अतिथियों, रिसोर्स पर्सन एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।