सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। थाना अर्मापुर पुलिस ने संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए शुक्रवार की देर रात घर से नाराज़ होकर निकली एक महिला को सकुशल खोजकर उसको परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 2:00 बजे पीआरवी 4395 को इवेंट संख्या 32150 के तहत कॉलर सलमान की ओर से सूचना प्राप्त हुई कि उसकी पत्नी सैरिश (उम्र 23 वर्ष), जो कुछ दिनों से अपने मायके लखनऊ फाटक के पास थाना हरबंसमोहाल क्षेत्र में रह रही थी, घरवालों से किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद बिना बताए घर से कहीं चली गई है।
सूचना मिलते ही पीआरवी 4395 टीम सक्रिय हो गई और कॉलर के बताए अनुसार जरीब चौकी क्षेत्र में महिला की तलाश शुरू की। पति ने बताया कि उसकी पत्नी ने काले रंग का सूट पहन रखा है। पुलिस टीम ने खोजबीन करते हुए विजय नगर चौराहे पर पहुँचकर प्रभारी निरीक्षक थाना अर्मापुर मनोज कुमार पांडेय और ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक थाना अर्मापुर व पीआरवी टीम ने संयुक्त रूप से तलाश शुरू की। थोड़ी ही देर बाद विजय नगर चौराहे के पास एक रेस्टोरेंट के सामने काले सूट में एक महिला अकेली खड़ी दिखाई दी। पूछताछ में महिला ने अपना नाम सैरिश व पति का नाम सलमान बताया। उसने बताया कि घरवालों से झगड़ा होने के बाद वह गुस्से में घर से चली आई थी। इसके बाद पुलिस ने कॉलर सलमान से संपर्क किया। मौके पर बुलाए जाने पर महिला ने सलमान को अपना पति बताया। पहचान की पुष्टि के बाद पुलिस ने महिला को उसके पति सलमान और देवर दिलशाद की सुपुर्दगी में सुरक्षित घर भेज दिया। महिला के पति सलमान ने थाना अर्मापुर पुलिस की तत्परता और मानवीय व्यवहार की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।



