सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। आगामी छठ पूजा पर्व के दृष्टिगत सांसद रमेश अवस्थी, एमएलसी अरुण पाठक, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह तथा नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय द्वारा सचान चौराहे के पास पुलिया एवं सीटीआई नगर स्थित छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अभियंता श्री मनोज कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी घाटों पर पर्याप्त जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी घाटों पर सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर लगभग 5 से 10 लाख श्रद्धालु नगर के विभिन्न घाटों पर एकत्रित होते हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि यह पर्व श्रद्धालुओं के लिए सकुशल एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सके।



