सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी द्वारा थाना पनकी पर नवीन आपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम) एवं साइबर अपराध पर प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरूकता के संबंध में एक गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी के दौरान पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को नए कानूनों के प्रमुख प्रावधानों, उनकी उपयोगिता एवं जनहित में किए गए सुधारों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत उपस्थितजनों को साइबर अपराध से बचाव एवं इसके प्रति जागरूकता के संबंध में भी अवगत कराया गया। इस दौरान यह भी बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर ठगी या ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होता है तो वह तत्काल राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर या www.cybercrime.gov.in वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकता है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय ने निर्देशित किया कि पुलिस कर्मी स्वयं पूर्ण रूप से नए कानूनों एवं साइबर अपराध संबंधी प्रावधानों की जानकारी प्राप्त कर आम नागरिकों को भी इसके बारे में जागरूक करें। कार्यक्रम में थाना स्तर पर नियुक्त पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



