सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी द्वारा छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी कल्याणपुर कानपुर नगर में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस पर छात्रों, शिक्षकों और पुलिस ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली और देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का सभी ने संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देना और सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद करना था। इस आयोजन के माध्यम से लोगों में राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करने का प्रयास किया गया।



