सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्थापना सप्ताह के अवसर पर स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा एक विशेष विशेषज्ञ व्याख्यान ‘‘ब्लूम से बूमः द एंटरप्रेन्योरियल जर्नी ऑफ फूल‘‘ का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 110 सत्र के दौरान वाणिज्य और प्रबंधन में विशेषज्ञता वाले छात्र/छात्रायें उपस्थित थे।
सत्र की अध्यक्षता स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के निदेशक प्रोफेसर अंशू यादव ने की, जिन्होंने छात्रों के साथ बातचीत की और छात्रों को इस सत्र से अधिकतम लाभ प्राप्त करने के बारे में बताया, उन्होंने हाल के वर्षों में उद्यमिता के बढ़ते करियर पर भी ध्यान केंद्रित किया।
सत्र श्री नचिकेत कुंतला, प्रमुख अनुसंधान और विकास, फूल द्वारा लिया गया था। उन्होंने फूल की पूरी उद्यमशीलता यात्रा पर चर्चा की। ‘‘फूल, एक नवोन्वेषी कंपनी, फेंके गए फूलों की पंखुड़ियों को दोबारा उपयोग में लाकर कचरे को चमत्कार में बदल रही है। स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता के साथ, उन्होंने फूलों के कचरे को जैविक धूप और प्राकृतिक वर्मीकम्पोस्ट जैसे पर्यावरण-अनुकूल उत्पादों में बदलने के लिए एक अद्वितीय दृष्टिकोण की शुरुआत की है। उनके द्वारा अवगत कराया गया है कि अपशिष्ट पंखुड़ियों की सुंदरता का उपयोग करते हुए, फूल न केवल पर्यावरण संरक्षण में योगदान देता है, बल्कि रोजगार के अवसरों के माध्यम से स्थानीय समुदायों को भी सशक्त बनाता है। उनका मिशन पर्यावरण के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं के साथ जुड़ता है, जिससे ग्रह और लोगों दोनों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। छात्र सत्र से खुशी से रोमांचित थे और उन्होंने सक्रिय रूप से भाग लिया और विशेषज्ञ से प्रश्न भी पूछे। सत्र के दौरान विभाग के अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित थे। एस0बी0एम0 स्थापना सप्ताह के समन्यवक डॉक्टर सिधांशु राय, श्रीमती वारशी सिंह, सुश्री गौरी सिंह भदौरिया, श्रीमती सोनम गुप्ता और श्री राहुल अग्रवाल रहे तथा डाॅ0 विवेक सचान, डाॅ0 संजीव कुमार सिंह, डाॅ0 सुरेन्द्र कुमार, डाॅ0 प्रशान्त त्रिवेदी एवं सुश्री पल्लवी मिश्रा संकाय सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।