सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर समाज में एकता, अखंडता एवं सद्भावना का संदेश प्रसारित करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा रन फाॅर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्री श्रवण कुमार सिंह ने थाना फजलगंज क्षेत्र के दर्शनपुरवा से फजलगंज चौराहे तक दौड़कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा उपस्थित नागरिकों को राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया। कार्यक्रम में थाना फजलगंज प्रभारी सुनील सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारे लगाते हुए सरदार पटेल जी के योगदान को नमन किया।



