सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ‘ए’ पदों की भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों पर आने-जाने वाले परीक्षार्थियों एवं आमजन की सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पुलिस उपायुक्त यातायात श्री रवीन्द्र कुमार द्वारा शहर के जरीब चौकी चौराहा, झकरकटी बस अड्डा मार्ग, टाटमिल चौराहा और घंटाघर चौराहे का भ्रमण कर यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। महोदय द्वारा मौके पर तैनात यातायात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा गया कि परीक्षा दिवस पर यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या जाम की स्थिति न उत्पन्न हो। उन्होंने झकरकट्टी पुल व झकरकट्टी टाटमिल मार्ग पर रोडवेज़ की बसें अनाधिकृत रूप से खड़ी थी जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी, उसको अपने निर्धारित स्थान से ही सवारी बैठाने एवं उतारने हेतु हिदायत दी। साथ ही सभी नागरिकों से अपील की गयी कि वह यातायात नियमों का पालन करें एवं किसी भी असुविधा की स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर-9305104340 और ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर-9305104387 पर संपर्क करें।



