सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। यातायात माह नवम्बर 2025 के शुभारम्भ के अवसर पर पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया गया। यह रैली यातायात पुलिस लाइन, कानपुर नगर से प्रारम्भ होकर थाना रेलबाज़ार होते हुए रॉकेट तिराहा तक निकाली गई। रैली में पुलिस अधिकारी, ट्रैफिक वॉलिन्टियर्स, एवं शहर के सम्मानित नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। रैली के माध्यम से नागरिकों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन तथा सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। “यातायात माह” के अंतर्गत पूरे नवम्बर माह में शहर में सड़क सुरक्षा जनजागरूकता कार्यक्रम, स्कूल-कॉलेजों में सेमिनार, एवं नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे, ताकि आमजन में यातायात अनुशासन एवं सुरक्षा की भावना को और सुदृढ़ किया जा सके। कार्यक्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आशुतोष कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय/अपराध) विनोद कुमार, पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल जोन श्रवण कुमार सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात श्रीमती अर्चना सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, शहर के सम्मानित नागरिक एवं विभिन्न यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।



