सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग के परिवारिक संसाधन एवं प्रबंधन विभाग द्वारा दिनांक 5-6 फ़रवरी 2024 को दो दिवसीय “डिजाइन एवं सजावट कार्यशाला” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। अतिथियों का स्वागत डॉक्टर रश्मि सिंह प्रभारी द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलन खाद एवं पोषण विभाग की प्रभारी डॉक्टर सीमा सोनकर तथा कैंपस स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। सभी अतिथियों ने बड़ी ही रुचि के साथ छात्रों द्वारा निर्मित वस्तुओं को देखा तथा प्रशंसा की। कार्यशाला के प्रथम दिवस ग्लास पेंटिंग एवं घर में अनुपयोगी कांच की बोतलों को सजाना सिखाया गया। कार्यशाला अंतर्गत छात्राओं द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार की सजावटी वस्तुओं का प्रदर्शन एवं सजावटी वस्तुओं को बनाने की विधि सिखाई गई। यह कार्यशाला बीएससी 7 सेमेस्टर की छात्राओं श्रव्य,आयशा, दीपिका, श्वेता ,तनीषा, प्रियांशी ,दीपाली,अंशिमा शुक्ला,अंशिमा आर्य, द्वारा आयोजित की गई। कार्यशाला में अनेक वस्तुएं जैसे की काग़ज़ के बने फूल, सजावटी वास, ग्लास पेंटिंग कागज की मूर्ति, वॉल हैंगिंग एवं अन्य अनुपयुक्त वस्तुओं से बने उपयुक्त वस्तुए तैयार की गई। यह कार्यशाला चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में स्थित कैंपस जूनियर हाई स्कूल के बच्चों के लिए स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत आयोजित की गई। इस कार्यशाला में कैंपस जूनियर हाई स्कूल की शिक्षिकाएं (मंजुल सिंह, सुरेख रानी, पिंकी मिश्रा,शेफाली ) भी सम्मिलित हुई। इस अवसर पर परिवार संसाधन एवं प्रबंधन विभाग के प्रभारी डॉक्टर रश्मि सिंह, खाद्य विज्ञान एवं पोषण विभाग के प्रभारी डॉक्टर सीमा सोनकर,वस्त्र एवं परिधान विभाग की प्रभारी डॉक्टर अर्चना सिंह, डॉक्टर संगीता गुप्ता, डॉक्टर ऋतू पाण्डेय, डॉक्टर जया वर्मा, डॉक्टर अनि बाजपाई, डॉक्टर रीमा ने बच्चो द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा एवं सरहाना की।