सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने थाना बिठूर क्षेत्रान्तर्गत आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला स्थल एवं स्नान पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मेला स्थल एवं घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल, महिला पुलिस कर्मियों तथा जल पुलिस की तैनाती कर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश। साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित रखने हेतु प्रभावी बैरिकेडिंग, पिकेट ड्यूटी एवं डाइवर्जन प्लान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश। महोदय ने मेला स्थल व घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई एवं पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए।



