सहारा न्यूज टुडे
बरेली। हिंदू हृदय सम्राट लोकतंत्र सेनानी, पूर्व प्रदेश उप प्रमुख शिव सेना स्व0 ओम प्रकाश आर्य जी के नाम की सड़क का लोकार्पण आज बरेली के महापौर डॉ0 उमेश गौतम ने किया। इस अवसर पर महापौर ने स्व0 ओम प्रकाश आर्य जी के संस्मरण लोगों को बताए और उनके मार्ग पर चलने की अपील की। भगवा परिषद और रस्तोगी महासभा काफी समय से स्व0 आर्य जी के नाम की सड़क की मांग नगर निगम से कर रही थी अब सड़क बनने पर भगवा परिषद और रस्तोगी महासभा के सदस्यों ने महापौर को पुष्प गुच्छ देकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर सर्वेश रस्तोगी, दिवाकर आर्य, डॉक्टर सुबोध अस्थाना, संजीव रस्तोगी मुक्की, सुनील सक्सेना, कृष्ण गोपाल रस्तोगी, अंशु सक्सेना, महेश पंडित, सुशील कुमार आर्य, गजेंद्र पांडे, प्रत्येश पांडे, संजय चंद्रा, विनोद राजपूत, सचिन कंचन, दीपक पाठक, प्रभाकर आर्य आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर डॉ0 उमेश गौतम थे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 सुरेश रस्तोगी (पूर्व पार्षद/पूर्व प्रधानाचार्य) ने की संचालन भगवा परिषद के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सुबोध अस्थाना ने किया और आभार दिवाकर आर्य ने व्यक्त किया।



