सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। यातायात माह के दृष्टिगत सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार द्वारा एनएच-2 के दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों एवं ब्लैक स्पॉट का भौतिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा यातायात व्यवस्था, सड़क सुरक्षा, संकेतक बोर्डों की स्थिति, लेन मार्किंग, डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट तथा दुर्घटनाजन्य बिंदुओं का सूक्ष्म परीक्षण किया गया। इस अवसर पर महोदय ने एनएचएआई, नगर निगम एवं संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि ब्लैक स्पॉट स्थलों पर त्वरित सुधार कार्य कराकर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जाएं। साथ में रात्रिकालीन दृश्यता हेतु स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त की जाएं। यातायात संकेतक, रिफ्लेक्टर, स्पीड ब्रेकर एवं चेतावनी बोर्ड उचित स्थानों पर लगाए जाएं। मौके पर एनएचएआई व नगर निगम के पदाधिकारी, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) राजेश कुमार पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) इंद्रप्रकाश सिंह एवं टीआई पूर्वी जोन (प्रथम) राजेश मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना चकेरी व प्रभारी निरीक्षक थाना महाराजपुर मौजूद रहें।



